नैनीताल :::- नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार को उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या के 1 वर्ष पूर्ण होने पर तल्लीताल डांठ में गांधी प्रतिमा के समीप अंकिता भंडारी के चित्र के सामने मोमबत्ती जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजली दी गई।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने कहा उत्तराखंड की बेटी अंकिता भण्डारी जिसकी एक रिसॉर्ट में हत्या कर दी गई जिसमें की अभी तक उत्तराखंड की बेटी को न्याय नहीं मिल पाया है। अंकिता प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने अथवा उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से करवाने की मांग को लेकर पूरी कांग्रेस पार्टी और सभी सामाजिक संगठनों ने सरकार से मांग करी लेकिन सरकार गूंगी बहरी बनी रही। आज पुनः अंकिता भंडारी की बरसी पर नगर कांग्रेस कमेटी प्रदेश सरकार से मांग करती है की वह इस हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच कर वीआईपी का नाम उजागर करें तथा दोषियों को सख्त सजा दिलाये।
इस अवसर पर मुन्नी तिवारी,रमेश पांडे, सावित्री सनवाल, सरस्वती खेतवाल, कमलेश तिवारी, हिमांशु पांडेय, शार्दुल नेगी, रोहित जोशी, विरेंद्र बिष्ट, मोहन कांडपाल, कैलाश अधिकारी, बंटू आर्य, पुष्कर बोरा, कमल जोशी, पप्पू कर्नाटक, सुक्खू आनंद, धीरज बिष्ट, नासिर खान, फैज अहमद, शैलू उप्रेती, सौरभ रावत, गौरव साह,शुभम प्रसाद, प्रियांशु बिष्ट, आयुष कुमार, विनोद परिहार, मो.जुनैद आदि उपस्थित थे।
Crime
Dehradun
Health
Nainital
National
News
Opinion
Politics/राजनीती
Uncategorized
Uttarakhand
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन