नैनीताल:::- नैनीताल क्लब (शैले हॉल) में आयोजित समारोह में अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी द्वारा सोमवार को अध्यक्ष जिला पंचायत दीपा दर्मवाल एवं उपाध्याय देवकी बिष्ट को पद की शपथ दिलाई गई उसके उपरांत अध्यक्ष जिला पंचायत दीपा दर्मवाल द्वारा जिला पंचायत के सदस्यों को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत दीपा दर्मवाल ने सभी को नंदा अष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में हम जनपद नैनीताल को विकास के क्षेत्र में एक अग्रणी पंक्ति में ले जाएंगे जिसमें सभी सदस्यों सहित आम जन का सहयोग महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत जिले के विकास हेतु निरंतर कार्य करेगी, और जिले को विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगी।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला पंचायत देवकी देवी ने कहा कि जनता की उम्मीद एवं उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप हर समस्या का समाधान मिलजुल कर किया जाएगा।
कार्यक्रम में सभी नव निर्वाचित सदस्यों एवं उपस्थित अन्य आगतुकों का आभार व्यक्त करते हुए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत महेश कुमार ने अवगत कराया कि जिला पंचायत की प्रथम बैठक 06 सितम्बर को नैनीताल क्लब के सभागार में पूर्वांहन 11:00 बजे से निर्धारित की गई है।




