नैनीताल :::- नगर पालिका परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं है,बार-बार आग्रह करने के बाद भी अतिक्रमणकारियों की ओर से अतिक्रमण न हटाए जाने को लेकर अब पालिका प्रशासन ने सख्त रुख अपनाना शुरु कर दिया है। मंगलवार को पालिका की टीम ने अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी के दिशा-निर्देशन में नगर के बारापत्थर क्षेत्र में सात अवैध फड़ खोखों तथा पालीटेक्निक क्षेत्र में दो फड़ वालों का सामान जब्त किया। पालिका प्रशासन की कार्रवाई से नगर में अतिक्रमणकारियों में हडक़ंप मच गया।
बता दें कि लंबे समय से पालिका प्रशासन अतिक्रमण करने वाले लोगों को चेतावनी देता आया है बावजूद इसके अतिक्रमणकारी वहां से हटने के लिए तैयार नहीं है। पालिका प्रशासन का मानना है कि अतिक्रमण करने से शहर की फिजा बिगड़ रही है जगह-जगह पर पालिका की जमीन पर अवैध फड़ खोखे लगाकार तमाम तरह की परेशानी पैदा हो रही हैं। मंगलवार को पालिका की टीम ने अवैध फड़ हटाने के साथ अतिक्रमणकारियों का सभी सामान भी जब्त कर लिया और भविष्य में ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी। पालिका के ईओ दीपक गोस्वामी ने कहा कि पालिका क्षेत्र की सीमा के भीतर किसी भी दशा में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस दौरान नगर पालिका की टीम ने माल रोड में अवैध रूप से खड़ी की गई साइकिलों को भी जब्त कर लिया। अतिक्रमण टीम प्रभारी कमल कटियार ने बताया कि नगर पालिका ईओ दीपक गोस्वामी के दिशा निर्देश पर पालिका की टीम ने माल रोड में अवैध रूप से खड़ी की गई 20 साइकिलों को जब्त किया है। इस दौरान टीम में शनि, राजकुमार, दिनेश रत्नाकर, दिवाकर चौधरी, विक्की तथा विकास व दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।
