नैनीताल:::- नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण किया हैं जिस पर नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी ने पत्रकार वार्ता कर गिनाई प्राथमिकताए।

नगर पालिका के पूर्व अधिशासी अधिकारी के निलंबन के बाद नगर पालिका के कार्यो ने आ रही परेशानियों को देखते हुए पालिका के नए अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति की गई हैं वही आज नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी आईएएस राहुल आनंद ने कार्यभार संभाला है। राहुल आनंद ने बताया कि नैनीताल पर्यटन शहर है देश विदेश से यहां पर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है जिस के चलते उन्हें शहर में घर जैसा माहौल मिलना चाहिए जिसको देखते हुए सबसे पहले उनकी प्राथमिकता शहर में बेहतर साफ सफाई की रहेगी। बताया कि पालिका में कर्मचारियों को समय से वेतन का भुगतान न होना पेंशन आदि समस्याएं है जिन्हें जल्द ही निस्तारित करने का प्रयास किया जाएगा।

बता दे कि बीते नंदा देवी मेले में लगे झुलो के संचालन के टेंडर के खिलाफ काशीपुर निवासी कृष्णपाल भारद्वाज ने याचिका दयर कर इस टेंडर को नियम विरुद्ध बताया वही मामले में ठेकेदार रमेश सजवाण को देहरादून के एक चार्टड अकाउंटेंट द्वारा जारी वार्षिक टर्नओवर के प्रमाण पत्र पर भी सवाल उठाएं जिस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान फ्लैट्स मैदान में लगे झूलो के टेंडर आवंटन में प्रथम दृष्टता नियमों की अवहेलना होने पर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी के अधिकार सीज कर दिए थे साथ ही अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल को निलंबित कर दिया। वहीं शुक्रवार को नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी ने अपना कार्यभार ग्रहण किया है।

वहीं राहुल आनंद ने 2021 में आईएएस क्लियर किया जिसके बाद रामनगर में पटवारी के पद पर नियुक्त रहें तत्पश्चात कोताबाग में वीडियो के पद पर रहें और अब राहुल की नियुक्ति नगरपालिका नैनीताल में ईओं के पद पर हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed