नैनीताल:::- सीआरएसटी इंटर कॉलेज द्वारा आयोजित नेचर वॉक का मंगलवार को विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य आलोक साह तथा उनकी पत्नी गीता साह द्वारा विद्यालय प्रांगण से फ्लेग ऑफ कर किया गया । शहर के विभिन्न विद्यालयों के 200 छात्र तथा छात्राओं ने प्रकृति के रहस्य जानने के साथ, साथ मोबाइल फोटोग्राफी की एवं यात्रा वृतांत के लिए नेचर वॉक के दौरान प्राप्त अनुभवो को डायरी में लिखा। प्रख्यात वनस्पतिशास्त्री एवं भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून के पूर्व निदेशक डॉ. जीएस रावत द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न वनस्पतियों की जानकारी तथा प्रकृति के विषय में बताया। पद्मश्री अनूप साह द्वारा छात्रों को विविध पर्यावरणीय जानकारी दी गयी।
इस दौरान डॉ.लालित तिवारी, डॉ. नवीन पांडे, पर्यावरणविद विनोद पांडे ,प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे, सोमनाथ डे, संदीप सिंह, हरीश बिष्ट, डॉ.एसएस बिष्ट , शैलेंद्र चौधरी, विनोद पांडे,प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे, बिशन सिंह मेहता, मनमोहन सिंह चिलवाल, पुष्पा कार्की, डॉ. लालित तिवारी, ईशा साह, डॉ.अनिल बिष्ट, अक्षोभ सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
