नैनीताल। श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित श्री नंदा देवी महोत्सव का गुरुवार को  विधिवत शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नैनीताल उधम सिंह नगर से सांसद अजय भट्ट,विशिष्ट पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, मेला अधिकारी एसडीएम धारी केएन गोस्वामी, एसडीएम नैनीताल नावाजिश खालिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा रहें। इस दौरान 2 बजे से महोत्सव उद्घाटन के बाद करीब 4 बजे राम सेवक सभा अन्य भक्त कदली वृक्ष लेने के लिए प्रस्थान करेंगे।

बता दें कि श्री नंदा देवी महोत्सव इस बार 123वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है। यह मेला 28 अगस्त से 5 सितम्बर तक आयोजित किया गया। इस दौरान मां नंदा सुनंदा शक्ति रूप है जो हिमालय की पहचान  है प्रकृति से जोड़ती है। पंडित भगवती प्रसाद जोशी के मंत्रोंचार के साथ दीप प्रज्वलन से महोत्सव का आगाज हुआ व 21 पौधो की पूजा भी संपन्न की  गई । कार्यक्रम का संचालन प्रो. ललित तिवारी  ने किया । कार्यक्रम में दल कदली वृक्ष लाने के लिए ज्योलीकोट चोपडा गांव को लाल व सफेद ध्वज भव्य रूप के साथ रवाना हुआ।


इस दौरान सभा के अध्यक्ष मनोज साह , महासचिव जगदीश बवाड़ी, घनश्याम लाल साह, मुकेश जोशी मंटू, गिरीश जोशी मखन, मुकुल जोशी,देवेंद्र लाल साह, भुवन बिष्ट, हरीश राणा, मोहित साह, मिथिलेश पाण्डेय, कमलेश  ढोढ़ीयाल,गोपाल रावत, मोहित लाल साह समेत अन्य लोग भ्रमण में रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed