नैनीताल :::- राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की पीयर टीम द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय के सर जेसी बोस परिसर के मैनेजमेंट, बायोटेक्नोलॉजी एवं फार्मेसी विभाग में बुनियादी सुविधाओं, छात्रावास, सर्वोत्तम और अभिनव प्रथाओं, शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शोध कार्य का निरीक्षण किया।

नैक पीयर टीम द्वारा जहां ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल एवं कैरियर काउंसलिंग सेल के कार्यों का निरीक्षण किया गया वहीं डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर एवं अनुशासन मंडल के सदस्यों से भी विचार-विमर्श किया गया।

नैक पीयर टीम के कुछ सदस्यों द्वारा अंत में जहां एक ओर अभिभावकों और एलुमनाई सेल के सदस्यों के साथ वार्ता की गई वहीं बाकी सदस्यों द्वारा प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवम विद्यार्थियों से अकादमिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों के संदर्भ में चर्चा की गई।

नैक पीयर टीम में चेयरमैन प्रो.टीवी कट्टीमनी (कुलपति, वाइस चांसलर, इंदिरा गाँधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी, आन्ध्र प्रदेश) के साथ प्रो. अपूर्बा रतन घोष (निदेशक, यूजीसी एकेडमिक स्टाफ कॉलेज, द यूनिवर्सिटी ऑफ़ बर्दवान, वेस्ट बंगाल), प्रो.दिनेश कुमार मेहता (एमएम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, हरियाणा), प्रो.मुरलीकृष्णा चालला (उस्मानिया यूनिवर्सिटी, तेलंगाना), प्रो. चंद्रकांत बाविस्कर (स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाडा यूनिवर्सिटी, महाराष्ट्र), प्रो. हेमंत शर्मा (प्रो.वाइस चांसलर, जीएनए यूनिवर्सिटी, पंजाब ) सम्मिलित हैं।

इस अवसर पर निदेशक आईक्यूएसी प्रो. संतोष कुमार, प्रो. संजय पंत, प्रो.एचसीएस बिष्ट, प्रो. एमसी जोशी, प्रो. ललित तिवारी,प्रो.प्रदीप गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed