नैनीताल :::- पालिकाध्यक्ष पद पर कांग्रेस पार्टी की समर्पित प्रत्याशी डॉ.सरस्वती खेतवाल ने भाजपा की समर्पित प्रत्याशी जीवंती भट्ट को 3919 मतों से हराकर विजय हासिल की। विजयी प्रत्याशी डा.सरस्वती खेतवाल को 8107 मत मिले जबकि जीवंती भट्ट को 4188 मत मिले। इस पद पर उक्रांद प्रत्याशी लीला बोरा ने 125 मत हासिल किए जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों के रुप में दीपा मिश्रा को 696 ,ममता जोशी को 391 तथा संध्या शर्मा को 315 मत पाकर संतोष करना पड़ा।
पालिकाध्यक्ष पद पर विधिमान्य मतों की कुल संख्या 25629 रही जबकि 50 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया वहीं मतगणना के दौरान 514 मत रद्द हुए जबकि डाले गए कुल मतों की संख्या 14 हजार 386 रही। नैनीताल में वार्ड के सभासदों के रुप में वार्ड नंबर एक (स्टाफ हाउस) से रमेश प्रसाद (निर्दलीय) ने 372 मत पाकर विजयश्री हासिल की जबकि वार्ड नंबर दो शेर का डांडा (निर्दलीय) से अंकित चंद्रा ने 312 मत पाकर जीत दर्ज की जबकि वार्ड नंबर तीन (राज भवन) से निर्दलीय प्रत्याशी काजल आर्या ने विजयश्री हासिल की,उन्हें कुल 306 मत मिले। चार नंबर वार्ड (हरिनगर) में निर्दलीय प्रत्याशी शीतल धीरज कटियार ने विजयश्री हासिल की उन्हें कुल 283 मत हासिल हुए। पांच नंबर (स्नोव्यू) वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में जितेंद्र कुमार पाण्डे ने विजयश्री हासिल की उन्हें कुल 790 मत मिले। छह नंबर वार्ड (नारायण नगर)से भाजपा समर्पित प्रत्याशी भगवत सिंह रावत ने विजयश्री हासिल की,उन्हें कुल 449 मत मिले। वार्ड संख्या सात (सूखाताल वार्ड) में भाजपा समर्पित प्रत्याशी गजाला कमाल ने सर्वाधिक 420 मत हासिल कर लगातार इस वार्ड में दूसरी बार जीत दर्ज की जबकि वार्ड संख्या आठ (अयारपाटा वार्ड) में भाजपा समर्पित प्रत्याशी मनोज साह जगाती ने सर्वाधिक 494 मत हासिल कर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की। वार्ड संख्या नौ (अपर माल) पूरन सिंह बिष्ट ने सर्वाधिक 516 मत अर्जित कर विजय हासिल की जबकि वार्ड संख्या दस (नैनीताल क्लब) में सपना बिष्ट ने सर्वाधिक 435 मत हासिल कर नगर पालिका सभासद के रुप में हैट्रिक लगायी। वार्ड संख्या 11 (श्री कृष्णापुर) में निर्दलीय प्रत्याशी सुरेद्र कुमार ने सर्वाधिक 169 मत पाकर जीत दर्ज की। वार्ड नंबर 12 (सैनिक स्कूल) से निर्दलीय ललिता दफौटी (लता) ने सर्वाधिक 309 मत पाकर जीत दर्ज की। वार्ड संख्या 13 (आवागढ़) से निर्दलीय राकेश पवार सर्वाधिक 396 पाकर जीते, वार्ड संख्या 14 (मल्लीताल बाजार) में निर्दलीय मुकेश जोशी ने सर्वाधिक 292 मत हासिल कर जीत दर्ज की जबकि वार्ड संख्या 15 (तल्लीताल बाजार) से निर्दलीय प्रत्याशी गीता उप्रेती ने सर्वाधिक 352 मत हासिल कर जीत दर्ज की।
Nainital
National
News
Politics/राजनीती
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
पर्यटन
प्रशासन
भवाली
भीमताल
नैनीताल : पालिकाध्यक्ष कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल को मिली बम्पर जीत
