नैनीताल:::- मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल अनामिका ने जानकारी दी है कि 5 अगस्त से 16 अगस्त, 2025 तक देवीधुरा, चंपावत में पारंपरिक देवीधुरा मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में चंपावत और नैनीताल जिलों के सीमावर्ती ग्रामों से बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं।
क्षेत्रीय जनता को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से 7 अगस्त 2025 को मेले में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में उद्योग, डेयरी, रेशम, ग्राम्य विकास सहित विभिन्न विभागों द्वारा सूचना व लाभ वितरण हेतु स्टॉल लगाए जाएंगे। शिविर के माध्यम से सीमावर्ती ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और प्रत्यक्ष लाभान्वयन की व्यवस्था की जाएगी।
प्रशासन का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र की सामाजिक व आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाया जा सके।