नैनीताल :::- मातृ दिवस के अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल, नयागांव में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्रों तथा माताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र तथा डीएवी गान से हुई । माताओ के लिए कई तरह के खेल तथा गतिविधि रखी गई जैसे – गुब्बारा दौड़ , चम्मच दौड़ आदि , जिसमें माताओ ने बढ़- चढ़कर भागीदारी लिया । बच्चों द्वारा मां की सुंदर तस्वीरेे बनाई गई तथा सभी विद्यार्थियों ने अपनी माँ को सम्मान देते हुए कविता , सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया । प्रधानाचार्य नीरज जोशी द्वारा मातृ दिवस के महत्व को बताते हुए अपने विचार व्यक्त किए ।
इस समारोह के माध्यम से माताओं के महत्व और उनके योगदान को समझने का अवसर प्राप्त किया। अपनी माताओं के प्रति आभारी रहने और उनका सम्मान करने की प्रेरणा मिली।
