नैनीताल :::- श्री राम सेवक सभा भवन में आज एसडीएम नैनीताल नवाजिश खलिक ने अधिकारियों के साथ श्री नंदा देवी महोत्सव की तैयारियों की प्रगति पर आवश्यक बैठक की। एसडीएम खलिक ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए व्यवस्था को सुचारू बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मां नयना देवी मंदिर परिसर और श्री राम सेवक सभा को विद्युत मालाओं से सजाया जाएगा। सुरक्षा हेतु सादी वर्दी में पुलिस दल, सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी होगी। सभी स्ट्रीट लाइट दुरुस्त की जाएंगी और महोत्सव को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए होटल एसोसिएशन नैनीताल कूड़ा निस्तारण हेतु बैग उपलब्ध कराएगा।
बाहर से आने वाले दुपहिया वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। महोत्सव के प्रसारण के लिए 4 स्क्रीन लगाई जाएंगी। छोलिया दल और पर्यटन की सांस्कृतिक टीम को आमंत्रित किया जाएगा। मेला परिसर में बजरी बिछाने, मोबाइल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था और डोला नगर भ्रमण के दौरान सफाई व कूड़ा निस्तारण की विशेष योजना बनाई गई।
बैठक की अध्यक्षता मनोज साह, संचालन जगदीश बावड़ी व प्रो. ललित तिवारी ने किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी, नगर पालिका, आरडब्ल्यूडी, जल संस्थान, विद्युत विभाग के अधिकारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
