नैनीताल:::- मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को अपर मॉलरोड, कृष्णापुर एवं शेर का डांडा शक्तिकेंद्रों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा, बिमला अधिकारी रीना मेहरा ने की।
बैठक में संबंधित सभी बूथों की कार्यकारिणी का सत्यापन किया गया। साथ ही प्रदेश एवं जिला नेतृत्व द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के माध्यम से शक्तिकेंद्र संयोजकों, प्रभारियों एवं बूथ अध्यक्षों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस दौरान शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिए गए निर्देशों पर बल देते हुए बूथ समिति के कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने एवं संगठन का विस्तार करने पर विशेष जोर दिया गया।
इस दौरान निखिल बिष्ट, आयुष भंडारी, विक्रम राठौर, आशीष बजाज, प्रदीप आर्या, आशा आर्या, कलावती असवाल, कविता गंगोला, पूरन बिष्ट, राधा खोलिया समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।




