नैनीताल :::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग, डीएसबी परिसर द्वारा लोक साहित्य स्वरूप एवं विशेषताएं व कुमाउनी लोक कलाएं : विविध रूप विषय पर एक व्याख्यान आयाजित किया गया। इस दौरान प्रो. देव सिंह पोखरिया ने व्याख्यान दिया उन्होंने बताया कि लोक साहित्य के लोक उपमान हैं लोक प्रतीक हैं, सरसता, सहजता, सामान्य से सामान्य की रसानुभूति, गत्यात्मकता और साधारणीकरण इसकी सबसे बड़ी विशेषता है। इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस वर्ष एमए में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले दो विद्यार्थियों शिखा गोस्वामी (प्रथम) देवेन्द्र कुमार (द्वितीय) को ‘बड़ौदा मेधावी सम्मान योजना से सम्मानित किया।
इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, संकायाध्यक्ष प्रो. पदम सिंह विष्ट, पूर्व परिसर निदेशक एल. एम. जोशी, विभागाध्यक्ष प्रो. निर्मला ढैला बोरा, डॉ. शुभा मटियानी, डॉ. शशि पाण्डे, प्रो. जया तिवारी, प्रो. सावित्रि कैड़ा जन्तवाल, प्रो. अर्चना श्रीवास्तव, प्रो. नंदन विष्ट, डॉ . रीना सिंह, मेधा नैलवाल, डॉ. मथुरा इमलाल, डॉ. कंचन आर्या, डॉ. दीक्षा मेहरा, डॉ. रूचि मित्तल आदि उपस्थित रहे।
Cultural/सांस्कृतिक
Education
Entertainment
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन