नैनीताल :::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय के इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा “इफेक्टिव सेल्स एंड मार्केटिंग स्ट्रेटेजीज” विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रोफेसर अमित जोशी रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेंटर, कुमाऊँ विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. आशीष तिवारी ने मुख्य वक्ता एवं सभी प्रतिभागियों का औपचारिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. ललित तिवारी द्वारा किया गया।
अपने व्याख्यान में प्रोफेसर अमित जोशी ने मार्केटिंग के चार बुनियादी सिद्धांत—उत्पाद (Product), मूल्य (Price), स्थान (Place) एवं प्रचार (Promotion)—पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्टेकहोल्डर्स की संतुष्टि ही प्रभावी और सफल मार्केटिंग की कुंजी है।
प्रोफेसर जोशी ने बताया कि किसी भी उत्पाद को लॉन्च करने से पहले उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को समझना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मार्केटिंग के दूसरे चरण में संभावित ग्राहकों (Potential Customers) की पहचान कर उन्हें उपयुक्त तरीके से एप्रोच करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मार्केटिंग की प्रारंभिक अवस्था में सर्वाइव करना और सीखना सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को समझने, एक मजबूत फाउंडेशन तैयार करने तथा विभिन्न मार्केटिंग चैनलों के निर्माण की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
इस दौरान प्रो. ललित तिवारी, प्रो. गीता तिवारी, डॉ. रीना सिंह, डॉ. हरिप्रिया पाठक, डॉ. लज्जा भट्ट, डॉ. श्रुति साह, डॉ. नंदन सिंह, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. दलीप कुमार, डॉ. ऋचा गिनवाल, डॉ. नवीन पाण्डे, डॉ. हृदेश कुमार सहित अनेक शिक्षक एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed