नैनीताल :::- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2025 सत्र में नवीन प्रवेश (Fresh Admission) के लिए (सेमेस्टर आधारित एवं प्रमाणपत्र कार्यक्रमों को छोड़कर) ऑनलाइन प्रवेश की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2025 निर्धारित की है।
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने जानकारी दी कि जुलाई 2025 सत्र में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह संभावित रूप से अंतिम अवसर है। उन्होंने बताया कि जो शिक्षार्थी अभी तक प्रवेश नहीं ले पाए हैं, वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर स्टूडेंट सर्विसेज के Admission Section के माध्यम से ऑनलाइन या ओडीएल कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।
कार्यक्रमों से संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट के Programmes Section में उपलब्ध है। प्रवेश की पुष्टि होने के बाद योग्य छात्र राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarships.gov.in पर जाकर भारत सरकार की छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।
डॉ. डिमरी ने शिक्षार्थियों से आग्रह किया कि वे पंजीकरण के समय अपना स्वयं का ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर ही दर्ज करें, जिससे इग्नू से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं सीधे उन तक पहुँच सकें।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारी EMPC-IGNOU के आधिकारिक YouTube चैनल पर उपलब्ध है। आवेदन जमा करने के लिए DEB ID बनाना अनिवार्य है। DEB ID बनाने की प्रक्रिया जानने हेतु निम्न लिंक पर जाकर विवरण देखा जा सकता है —
https://www.ignou.ac.in/viewFile/SRD/notification/DEBIDCreation.pdf
Dehradun
Education
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
नैनीताल : इग्नू में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर
