नैनीताल ::::::- इग्नू में जुलाई 2023 सत्र में प्रमाणपत्र एवं सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर ऑनलाइन तथा ओडीएल दोनों ही माध्यमों में नए प्रवेश की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर, 2023 तक विस्तारित कर दी गयी है। शिक्षार्थी निम्न लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाकर दिए गए प्रोग्राम इनफार्मेशन (PROGRAMME INFORMATION) पर क्लिक करके कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षार्थी प्रवेश के लिए दी गयी लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ द्वारा नए प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं। इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि ऐसे शिक्षार्थी जो अभी प्रवेश से वंचित हैं उन्हें इस अवसर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। चूँकि विश्वविद्यालय ने हाल ही में विभिन्न क्षेत्रों में उपयोगी साबित होने वाले कई नए कार्यक्रमों का समावेश किया है ऐसे में शिक्षार्थियों को चाहिए कि वे इन कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर भाग लें।
इग्नू में जुलाई 2023 सत्र में ऑनलाइन तथा ओडीएल दोनों ही माध्यमों में सभी कार्यक्रमों में पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर, 2023 तक विस्तारित कर दी गयी है। इच्छुक विद्यार्थी उक्त दिनांक तक जुलाई 2023 सत्र में पुनः पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। पुनः पंजीकरण के लिए विलम्ब शुल्क रु 200 /- देना होगा। शिक्षार्थी पुनः पंजीकरण के लिए दी गयी लिंक https://onlinerr.ignou.ac.in/ द्वारा अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
डॉक्टर ललित तिवारी समन्वयक इग्नू डीएसबी
Almora
Bageshwar
Champawat
Dehradun
Education
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Pithoragarh
Udham Singh Nagar
Uncategorized
Uttarakhand
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन
रामनगर