नैनीताल :::- ठंडी सडक़ में मंदिर में काम कर रहे मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक गुरुवार की शाम को ठंडी सडक़ में झारखंड निवासी जहूर मिया (37) गोल्ज्यू मंदिर में अपने साथी के साथ काम कर रहा था। इस दौरान उसकी तबियत बिगड़ी और वह जमीन में लेट गया। उसके साथी ने अन्य लोगों को सूचित किया तो लोग उसको लेकर राजकीय बी.डी. पांडे जिला अस्पताल आ गए जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सक डॉ. सुधांशु सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टिया मामला हृदयघात का लग रहा है। मौत के स्पष्ट कारणों का पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा, वहीं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार मलिक ने बताया कि शव को मोर्चरी में रख मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
