नैनीताल ::::- 25 फरवरी से 29 फरवरी तक असम गुवाहाटी में आयोजित हो रही खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों में बॉक्सिंग इवेंट में कुमाऊं विश्वविद्यालय की छात्रा आंचल शुक्ला ने 45 से 48 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कांस्य पदक जीतकर कुमाऊं विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है कुमाऊं विश्वविद्यालय के कीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि असम गुवाहाटी में चल रहे खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों में कुमाऊं विश्वविद्यालय की बॉक्सिंग की छात्रा ने अपने प्रथम मुकाबले में भगत सिंह फुल विश्वविद्यालय पंजाब को पराजित किया तथा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा को पराजित कर कांस्य पदक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की डॉ.नागेंद्र शर्मा ने बताया की इससे पूर्व भी कुमाऊं विश्वविद्यालय की कुश्ती की छात्रा तनु मलिक ने भी खेलो इंडिया में कांस्य पदक सेप्राप्त किया था। आंचल शुक्ला की उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने खिलाड़ी को विश्वविद्यालय में आमंत्रित कर सम्मान करने की घोषणा की तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय की खेल गतिविधियों की सराहना की।

इस दौरान कुलसचिव दिनेश चंद्र,वित्त नियंत्रक अनीता आर्य,उपकुल सचिव दुर्गेश डिमरी, उप कुलसचिव डॉ संजीव आर्य, परीक्षा नियंत्रक डॉ.महेंद्र राणा, डॉ.संतोष कुमार,प्रो.संतोष यादव,परिसर निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत,प्रो. अतुल जोशी, प्रो. ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ.केके मिश्रा रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed