नैनीताल :::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षणेतर कर्मचारी संघ, प्रशासनिक भवन के द्विवार्षिक चुनाव बुधवार को प्रशासनिक भवन में मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो.ललित मोहन तिवारी के निर्देशन में सम्पन्न हुए। चुनाव में 112 में से 105 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया।
चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सचिव पद पर मतदान करवाया गया शेष पदों महिला उपाध्यक्ष पद पर शैलजा वर्मा उपसचिव पद में रंजीत कीर्ति तथा कोषाध्यक्ष पद पर संजीत राम निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे। वहीं अध्यक्ष पद पर डॉ. मोहित सनवाल निर्वाचित हुए उन्हें 59 मत प्राप्त हुए जबकि नवल किशोर को 45 मत प्राप्त हुए, उपाध्यक्ष पद पर ओम प्रकाश सगटा को 61 मत जबकि तारा सिंह रेखोला को 39 मत प्राप्त हुए। सचिव पद पर जगदीश चन्द्र पुनः निर्वाचित हुए उन्हें 64 मत प्राप्त हुए नवीन उप्रेती को 36 मत प्राप्त हुए।
इस दौरान चुनाव अधिकारी संजय पंत, राकेश विश्वकर्मा, नवीन चंद्र पनेरू रहें। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो.ललित मोहन तिवारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
चुनाव सम्पन्न कराने में बहादुर राम,अकरम अली , यशवंत सिंह, देवेंद्र आर्य, तथा सभी कर्मचारियों द्वारा सहयोग दिया गया।
