नैनीताल :::- कुमाऊं आयुक्त /सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शुक्रवार को नैनीताल जिला मुख्यालय स्थित मेट्रोपोल से नैनादेवी मंदिर तक नाला संख्या 23 का पेयजल निगम, जल संस्थान, प्राधिकरण,नगर पालिका, एनजीटी से नामित सदस्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया।
   निरीक्षण के दौरान विभिन्न नालों में खुले में बह रही सीवर लाइन पर जल संस्थान के अधिकारियों पर फटकार लगाई तथा तत्काल इसे ठीक करने के निर्देश दिए। आय़ुक्त दीपक रावत ने  जल संस्थान, पेयजल निगम,नगर पालिका और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल रुप से घरों से बहे रहे सीवर और सीवर लाइन लीकेज की रोकथाम को ठीक करने हेतु तत्काल  निरीक्षण कर उसे ठीक  करने और इस संबंध में समस्या के स्थाई समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सीवर लाइन जहाँ जहाँ लीकेज है उसे तत्काल उसे ठीक कर मरम्मत की जाय। उन्होंने कहा कि शहर की नालियों में सीवर नहीं बहे इसके संबंधित विभाग पहले से तैयारी पूरी करें। जिससे भविष्य में नगर में सीवर लीकेज आदि की दिक्कत न हो।
      आयुक्त दीपक रावत ने नयना देवी मंदिर के समीप नाले संख्या 23 के निरीक्षण के दौरान एसपीसीपी से आए अधिकारियों से झील में पहुंचने वाले पानी  का समय समय पर सैंपल लेने के निर्देश दिए,ताकि उसी के अनुरूप ट्रीटमेंट किया जा सके। उन्होंने कहा कि सीवर लाइन लीकेज और मेनहोल जहां लीकेज की समस्या है, उनको तत्काल रुप से सही कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता जल संस्थान विशाल सक्सेना ने बताया कि उक्त नालों में करीब एक हजार घरों के सीवर संयोजन है जो पुरानी हो गई है जिसे बदलने हेतु नई सीवर लाइन और नए संयोजन हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
      निरीक्षण के दौरान,मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ला,अपर आयुक्त जे एस नगनियाल, सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान विशाल सक्सेना,एसडीएम प्रमोद कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *