नैनीताल :::- उत्तराखंड की होली गायन की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए कुलपति प्रो. दीवान एस रावत की पहल पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय की संस्कृति तथा प्रदर्शन कला परिषद एवं युगमंच, नैनीताल के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन एवं डीएसबी परिसर में प्रथम बार खड़ी होली का आयोजन हुआ।
कुमाऊनी होली के पारंपरिक वेशभूषा में ढोल मजीरे की थाप पर बाराकोट चम्पावत के होल्यारो द्वारा राग–रागनियों पर आधारित पारंपरिक खड़ी होली के गायन के साथ खूब फाग का रंग जमाया गया एवं महिला व पुरुष समूहों ने वाद्य यंत्रों की जुगलबंदी के साथ कदमताल करते हुए ईश्वर को समर्पित पारंपरिक गीत गाए।
इस अवसर पर संस्कृति तथा प्रदर्शन कला परिषद के निदेशक डॉ. रवि जोशी तथा समन्वयक डॉ. मोहित सनवाल द्वारा सभी होल्यारो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्कृति तथा प्रदर्शन कला परिषद द्वारा सांस्कृतिक, संगीत, फिल्म निर्माण, फोटोग्राफी एवं रंगमंच के कार्यक्रमों का आयोजन वर्ष-भर किया जायेगा।
इस अवसर पर निदेशक डीएसबी परिसर प्रो. नीता बोरा शर्मा, कुलसचिव दिनेश चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ.महेंद्र राणा, प्रो.संजय पन्त, प्रो. एचसीएस बिष्ट, युगमंच के अध्यक्ष जहूर आलम, हेमंत बिष्ट, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, सहायक कुलसचिव बृजमोहन सिंह, एलडी उपाध्याय, भूपाल सिंह करायत, अभिराम पन्त, जगदीश चन्द्र, अलंकार महतोलिया, सुरेश बिनवाल, अदिति खुराना आदि के साथ समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Cultural/सांस्कृतिक
Education
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन