नैनीताल:::- कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के छात्र संघ चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं। अध्यक्ष पद पर करण सती ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के तनिष्क मेहरा को 249 से अधिक मतों से पराजित किया।
चुनाव परिणाम घोषित होते ही परिसर में छात्रों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। समर्थकों ने विजयी उम्मीदवार का स्वागत किया। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही और विश्वविद्यालय प्रशासन व पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
