नैनीताल:::-  कुमाऊँ विश्वविद्यालय के चार वर्षीय एकीकृत बी.एड. विभाग में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, शिक्षा संकाय अध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक उप्रेती द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर विभाग के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत, कुलगीत, कुमाऊनी लोकनृत्य एवं नाटक की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. नीता बोरा शर्मा, निदेशक डीएसबी परिसर ने नवनियुक्त छात्र-छात्राओं का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह चरित्र, मूल्यों और दृष्टि को आकार देने का पथ है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी भविष्य के शिक्षक हैं और आपकी भूमिका केवल कक्षा तक सीमित नहीं रहेगी। आपको समाज का मार्गदर्शन करना है, नई पीढ़ी को सही दिशा दिखानी है और अपनी प्रतिबद्धता, सृजनशीलता तथा नैतिकता से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है।
उन्होंने यह भी कहा कि शैक्षणिक और सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों में संतुलन बनाकर विद्यार्थी अपनी क्षमताओं का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं।
संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने कहा कि आज का दिन विद्यार्थियों के जीवन की एक नई शुरुआत है। उन्होंने कहा यह संकाय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है जहाँ आप अपने विचारों को आकार देंगे, अपने सपनों को उड़ान देंगे और अपने व्यक्तित्व को निखारेंगे। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य केवल ज्ञान अर्जन नहीं, बल्कि जीवन के प्रत्येक पहलू में संतुलन और समझ विकसित करना है। उन्होंने विद्यार्थियों को दृढ़ता, धैर्य और निरंतर परिश्रम से अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया।
विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक उप्रेती ने कहा विद्यार्थियों को जिज्ञासु बने रहने, सहयोग और नवाचार को अपनाने तथा आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि संकाय के शिक्षक एवं वरिष्ठ विद्यार्थी उनके मार्गदर्शक बनेंगे।
  कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपिका भट्ट एवं डॉ. तेज प्रकाश जोशी द्वारा किया गया।

इस दौरान डॉ. भूपेंद्र सिंह कठायत, डॉ. वर्षा पंत, डॉ. शाहिद हुसैन, डॉ. विनीता विश्वकर्मा, डॉ. लक्ष्मण सिंह, डॉ. पुष्पा अधिकारी, डॉ. शिखा रतूड़ी, डॉ. हेमा मेहरा, डॉ. सरोज शर्मा, डॉ. आकांक्षा शैली  समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed