नैनीताल:::- सीआरएसटी ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन द्वारा आयोजित तथा द नैनीताल बैंक लिमिटेड प्रायोजित एच. एन. पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन्स इंडिपेंडेंस डे कप फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय (ए) और लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के बीच हुआ, जिसमें सैनिक विद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।
मध्यांतर तक सैनिक विद्यालय 7-0 से बढ़त बना चुका था। दूसरे हाफ में टीम ने तीन और गोल दागे। दीपक ने शानदार खेल दिखाते हुए 5 गोल किए, जबकि केशव ने 2 और निर्भय, पवन तथा दीक्षित ने एक-एक गोल कर टीम की जीत पक्की की।
अब टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल 13 अगस्त को सनवाल स्कूल और हरमन माइनर के बीच खेला जाएगा। 15 अगस्त 1947 से प्रारंभ हुआ यह टूर्नामेंट अपने 77वें संस्करण में है। कोविड-19 महामारी के चलते दो वर्षों तक प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पाया था।
आज के मैच के रेफरी बृजेश बिष्ट, भास्कर और चारु बिष्ट रहे। फाइनल मुकाबला 15 अगस्त 2025 को खेला जाएगा।
