नैनीताल::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की गई। मुखानी पुलिस ने छापेमारी कर 250 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की।

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने कंजर बस्ती, पीपल के पेड़ के पास, कलावती बैंक्वेट हॉल, फतेहपुर गुजरौड़ा क्षेत्र में दबिश दी।

छापेमारी में आरोपितों के घर के पास बाहर रखी चारपाई के नीचे जमीन में गाड़े नीले प्लास्टिक ड्रम से शराब के पाउच बरामद हुए। पुलिस के अनुसार आरोपितों ने शराब छुपाने का नया शातिर तरीका अपनाया था ताकि किसी को शक न हो।

अभियुक्त

अरुण आर्या पुत्र हरीश राम, निवासी फतेहपुर गुजरौड़ा, करन आर्या पुत्र हरीश राम, निवासी उपरोक्त कार्रवाई के दौरान करन आर्या दीवार कूदकर फरार हो गया। दोनों के खिलाफ धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

आपराधिक इतिहास

करन आर्या के विरुद्ध – धारा 60 Excise Act,  धारा 60(1) Excise एक्ट.

अरुण आर्या के विरुद्ध सभी आबकारी अधिनियम से संबंधित।


अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और उनके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत रिपोर्ट भेजी गई है।

पुलिस टीम उ.नि. नरेंद्र कुमार, उ.नि. अविनाश मोर्य, अ.उ.नि सूरज सिंह,कानि.पूरन सिंह,कानि.सीपी परविंदर राणा,कानि. सुरेश देवड़ी रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *