नैनीताल:::- बुधवार देर रात मल्लीताल मोहन को चौराहे के पास स्थित एक लकड़ी के पुराने मकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।
स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने में जुट गए। जिस स्थान पर आग लगी है, वहां पास ही फर्नीचर की दुकान भी है, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। समाचार लिखे जाने तक तमाम कोशिशों के बावजूद आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था।