नैनीताल:::- सीआरएसटी ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन द्वारा आयोजित और दी नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित एचएन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन इंडिपेंडेंस डे कप फुटबॉल टूर्नामेंट का सोमवार को शानदार आगाज़ हुआ। पहले दिन के मुकाबलों में प्रतिभागी टीमों ने शानदार खेल प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
पहले मैच में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल और राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक निशांत के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें पहले हॉफ तक सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने 1-0 की बढ़त बनाई। दूसरे हॉफ में आक्रामक खेल दिखाते हुए घोड़ाखाल की टीम ने तीन और गोल दागे और मुकाबला 4-0 से जीत कर अगले चरण में प्रवेश कर लिया।
दिन के दूसरे मैच में सैनिक स्कूल बी और सरस्वती विद्या मंदिर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें सैनिक स्कूल बी ने एकतरफा खेल दिखाते हुए पहले हॉफ में 5 और दूसरे हॉफ में 7 गोल कर 12-0 की विशाल जीत दर्ज की।
मैचों का संचालन रेफरी बृजेश सिंह, नकुल बिष्ट और अपूर्व द्वारा किया गया। मंगलवार का मुकाबला नैंसी कॉन्वेंट और लेक्स इंटरनेशनल स्कूल, भीमताल के मध्य खेला जाएगा।
