नैनीताल:::- स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जनपद के सभी विकास खंडों में संचालित स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान पखवाड़ा के तहत व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। अभियान के छठे दिन जिले में कुल 174 स्क्रीनिंग कैंप लगाए गए, जिनमें 10,636 लोगों की जांच की गई।
इन कैंपों में
हाई ब्लड प्रेशर के 4041,
डायबिटीज़ के 3755,
ब्रेस्ट कैंसर की 138 महिलाओं,
ओरल कैंसर के 1384 मरीजों की जांच की गई।
इसके अलावा 537 लोगों का हीमोग्लोबिन परीक्षण, 263 लोगों का टीकाकरण तथा 1233 व्यक्तियों की टीबी स्क्रीनिंग की गई। 33 नए निश्चय मित्र बनाए गए तथा 57 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
अभियान की शुरुआत से अब तक
कुल 35,546 स्क्रीनिंग कैंप और 5 स्पेशियलिटी कैंप आयोजित हुए हैं।
17,568 लोगों में हाइपरटेंशन, 16,449 लोगों में डायबिटीज़ की जांच की गई।
सर्वाइकल कैंसर की 155 एवं ब्रेस्ट कैंसर की 3711 महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई।
ओरल कैंसर की जांच 8686 लोगों की,
4075 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच,
4031 किशोरियों की जांच एवं काउंसलिंग की गई।
6089 लोगों का हीमोग्लोबिन परीक्षण, 3870 लोगों का टीकाकरण तथा 6081 व्यक्तियों की टीबी जांच की गई।
114 निश्चय मित्र और 83 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.सी. पंत ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर सीएचसी, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए जा रहे हैं। स्पेशियलिटी शिविरों में दिव्यांग प्रमाण पत्र भी निर्गत किए जा रहे हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि 23 सितंबर को सीएचसी रामगढ़ में विशेष शिविर आयोजित होगा, जिसमें नाक-कान-गला, नेत्र रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग और मानसिक रोग विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे।
सीएमओ ने जिले की जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इन निःशुल्क शिविरों का लाभ उठाएं। इन शिविरों में महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, रक्तदान शिविर, टीबी स्क्रीनिंग, मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं, संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, डेंगू-मलेरिया एवं कुष्ठ से बचाव संबंधी परामर्श, बच्चों का टीकाकरण तथा गर्भवती माताओं की प्रसव पूर्व जांच निःशुल्क की जा रही है।
