नैनीताल:::- श्री राम सेवा दल युवा वाहिनी द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव का रविवार को भव्य समापन हुआ। सुबह गणपति पूजन और हवन-यज्ञ के बाद बप्पा की आरती की गई। दोपहर दो बजे भगवान गणेश की शोभायात्रा मल्लीताल बाजार से प्रारंभ होकर माल रोड और तल्लीताल डाट होते हुए धूमधाम, बाजे-गाजे और जयकारों के साथ फांसी गधेरा पहुंची, जहां विधिवत रूप से मूर्ति विसर्जन किया गया।
इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन में मनोज कुमार, विनोद कुमार, कुंदन सिंह तिलारा, तरुण लूथरा, राजकुमार, विजय सिंह, आकाश आदित्य, संदेश पाल, सोनू, कुनाल वेदी, राहुल, करण, वंश, रौनक, जतिन, प्रिंस, प्रदीप कुमार, गुन्नू, अंकित, कुलदीप देवल, कार्तिक सहित कई लोग मौजूद रहे।
