नैनीताल:::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार देश की राष्ट्रपति दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग करने जा रही हैं। कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत ने सोमवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह आगामी 4 नवम्बर को दोपहर 3 से 4 बजे तक डी.एस.बी. परिसर के ए.एन. सिंह हॉल में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा 90 मेधावी छात्रों को पदक, 234 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि, 3 को डी.लिट्, 7 को नकद पुरस्कार तथा 16183 स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी।
कुलपति प्रो. रावत ने कहा कि विश्वविद्यालय ने इस वर्ष शोध कार्यों के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। साथ ही, पटवाडांगर स्थित भूमि अब विश्वविद्यालय के नाम दर्ज हो चुकी है, जहाँ विश्वविद्यालय का तीसरा परिसर स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का आगमन कुमाऊँ विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है और यह पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्पद होगा।
इस दौरान वित्त नियंत्रक कमलेश भंडारी,कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल, भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. संजय पन्त, पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष प्रो. गिरीश रंजन तिवारी आदि रहें।

