नैनीताल :::- 28 अगस्त से 05 सितंबर 2025 तक आयोजित होने वाले श्री नंदा देवी महोत्सव के दौरान सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने नगर में ड्यूटीरत पुलिस बल को ब्रीफ किया।
एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे सतर्कता और पूर्ण मनोयोग के साथ ड्यूटी करें। उन्होंने कहा कि नैना देवी महोत्सव नगर के लिए भक्ति, आस्था और पर्यटन का प्रमुख केंद्र है, जहाँ प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। इस परिप्रेक्ष्य में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
मुख्य निर्देश
मेला कंट्रोल रूम में ड्यूटीरत कर्मियों को प्रो–एक्टिव मोड में कार्य करने के निर्देश।
डॉग स्क्वॉड, बीडीएस टीम, अग्निशमन एवं संचार टीमें सक्रिय रहें।
सीसीटीवी मॉनिटरिंग लगातार जारी रहे।
अभिसूचना टीमें मूवमेंट में रहकर संदिग्ध गतिविधियों की त्वरित सूचना साझा करें।
सादे वस्त्रों में पुलिस कर्मियों की तैनाती कर अराजक/आपराधिक तत्वों पर नज़र रखें।
चेकिंग एवं फ्रिस्किंग अभियान नियमित रूप से संचालित हों।
प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल, थानाध्यक्ष तल्लीताल और निरीक्षक यातायात को प्रयाप्त बल की व्यवस्था करने तथा अन्य विभागों से समन्वय बनाने के निर्देश।
शोभा यात्रा एवं कदली वृक्ष नगर भ्रमण के दौरान प्रभावी ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया जाए।
इस दौरान डॉ. जगदीश चंद्र (एसपी क्राइम/ट्रैफिक), नितिन लोहनी (सीओ हल्द्वानी/नैनीताल), गौरव किरार (मुख्य अग्निशमन अधिकारी), हेम चंद्र पंत (प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल), हरकेश सिंह (प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल), राजकुमार बिष्ट (प्रतिसार निरीक्षक पुलिस दूर संचार), वेद प्रकाश भट्ट (निरीक्षक यातायात), उमेश कुमार मालिक (निरीक्षक/मेलाधिकारी), मनोज नयाल (थानाध्यक्ष तल्लीताल) सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
धार्मिक
प्रशासन
नैनीताल : भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर जोर, एसएसपी ने सुरक्षा को लेकर दिए सख्त निर्देश
