नैनीताल:::-  जू मार्ग पर छावनी परिषद की ओर से वसूले जा रहे छावनी स्थायित्व और सुधार शुल्क को लेकर नगर पालिका और छावनी परिषद के बीच सोमवार को एक आपातकालीन बैठक हुई।  बैठक में अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला। इस संबंध में बोर्ड ने छावनी परिषद से एक दिन का समय और लिया है विधिक राय लेने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।
नगर पालिका ने जू के लिए टैंडर प्रक्रिया करने और टैंडर का एक तिहाई हिस्सा छावनी परिषद को न देने के चलते छावनी परिषद की ओर से जू मार्ग पर छावनी सथायित्व और सुधार शुल्क वसूला जा रहा है। जिसके चलते छावनी परिषद और नगरपालिका के बीच तनातनी का माहौल  बना  है। शुल्क वसूली को लेकर कुछ दिन पूर्व स्थानीय लागों और सभासद के विरोध के बाद पालिका की ओर से अनुरोध करने पर छावनी परिषद ने पालिका को सोमवार तक का समय दिया था और कहा था कि सोमवार तक इस संबंध में निर्णय लिया जाए अन्यथा छावनी की ओर से शुल्क वसूला जाएगा।  छावनी परिषद ने कहा नगर पालिका ने उनकी भूमि पर टेंडर कर 81 लाख रुपये में शटल सेवा शुरू की, लेकिन नियमानुसार परिषद को उसका एक तिहाई हिस्सा नहीं दिया गया। बोर्ड के अनुरोध पर छावनी परिषद ने पालिका को एक दिन का समय और दिया है। बताया की नैनीताल के स्थानीय निवासियों को छोड़कर अन्य व्यवसायिक वाहनों और बाहरी वाहनों से शुल्क वसूला जाएगा। नगर के स्थानीय लोग अपना कोई भी आईडी  प्रूफ दिखाएंगे उसके बाद ही उन्हें एंट्री दी जाएगी।

इस दौरान पालिकाध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल ने कहा कि बोर्ड ने छावनी परिषद से एक दिन का समय और मांगा है तथा विधिक राय लेने के बाद मंगलवार को इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

इस दौरान छावनी परिषद के सीईओ वरुण कुमार, अपेक्षा बिष्ट, अजीत कुमार, बहादुर सहित नगरपालिका ईओ द्वितीय विनोद जीना, सभासद पूरन सिंह बिष्ट, भगवत रावत, जितेंद्र पांडे, अंकित चंद्रा, गजाला कमाल, मुकेश जोशी, गीता उप्रेती, काजल आर्य, लता दफ़ौटी, शीतल कटियार, रमेश प्रसाद, मनोज साह जगाती, राकेश पवार, सपना बिष्ट, शिवराज नेगी, सुनील खोलिया, हरीश मेलकानी, जफर  समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *