नैनीताल ::- डॉ.हरीश सिंह गिनवाल को सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट एफआरआई देहरादून ट्रॉपिकल फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट आईसीएफआरई जबलपुर का निदेशक बनाया गया है। डॉ.हरीश नैनीताल शहर के मल्लीताल चार्टन लॉज तथा मुक्तेश्वर के गहना गांव के निवासी है तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय के एलुमनी डीएसबी से एमएससी तथा पीएचडी फॉरेस्ट्री से करने के बाद वो आज इस मुकाम में पहुंचे है। डॉ.हरीश हैंपशायर यूनिवर्सिटी यूएसए के पोस्ट डॉक्टोरल फैलो रहे । 1991 ए आईसीएफआरई से करियर के शुरुआत कर फॉरेस्ट रिसर्च तथा जंगल शिक्षा पर कार्य किया । 11 वर्षो तक वो जेनेटिक इंप्रूवमेंट ऑफ एग्रोफोरेस्ट के फाइल पर कार्यरत रहे उनका यह कार्य विशेष पॉपुलेशन एवं संरक्षण डीएनए टूल्स एवं प्रौद्योगिकी है। डॉ.हरीश के 140 से अधिक शोधपत्र प्रकाशित हुए है तथा 15 विद्यार्थी उनके निर्देशन में पीएचडी कर चुके है।

इस दौरान एलुमनी सेल के अध्यक्ष डॉ.बीएस कालाकोटी , संयोजक प्रो.संजय पंत ,महासचिव प्रो.ललित तिवारी , सहित कूटा महासचिव डॉ. विजय कुमार ,डॉ. नीलू लोधियाल ,डॉ.दीपक कुमार ,डॉ. संतोष कुमार ,डॉ. दीपाक्ष जोशी ,डॉ.दीपिका गोस्वामी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed