नैनीताल:::- नैनीताल नगर की सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, नैनीताल को प्रत्येक वार्ड क्षेत्र में सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस आशय की जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, नैनीताल द्वारा यह अवगत कराया गया कि नैनीताल नगर के प्रत्येक वार्ड में दिनांक 14 जुलाई से 28 जुलाई, 2025 तक रोस्टर तैयार कर सघन स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
इस सफाई अभियान को सफल बनाने और इसके निरीक्षण के लिए सुमित कुमार मुख्य सफाई निरीक्षक को नोडल अधिकारी व कमल सिंह सफाई निरीक्षक और दिनेश कटिहार सफाई दरोगा को निरीक्षण अधिकारी नामित किया गया है।
