नैनीताल:::- भूमियाधार क्षेत्र में अवैध रूप से बनी दुकानों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। शुक्रवार को प्रशासनिक टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर अभियान चलाया और क्षेत्र में बनी 10 अवैध दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। विरोध के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रही।

एसडीएम नावाजिस खलिक ने बताया कि भूमियाधार व्यू पॉइंट है जहाँ पर 23 से 25 दुकानें बिना किसी वैध अनुमति के सरकारी भूमि पर बनाई गई थीं और कई बार यहाँ से हटाने को लेकर इनको अवगत भी कराया गया है.15 जून को इन लोगों हटाया भी गया था. जिसके बावजूद फिर से यहाँ पर दुकाने लगाई गई.कहा की ना ही यहाँ पर किसी को कोई जगह आवंटित की गई है और ना ही यहाँ पर दुकाने लगा सकते है. कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी।अगर यहाँ पर दुकाने लगानी है तो उसे लीगल तरह से कार्य करे।

जयश्री पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बताया की जिन दुकानों को अवैध निर्माण का नाम दिया जा रहा है. उन्हें ये दुकाने ब्लॉक द्वारा आवंटित की गई थी.लिखित रूप से दुकान लगाने की परमिशन नही दी गई थी बल्कि मौखिक रूप से दुकाने आवंटित की गई है.कई बार दुकानों को हटाने के लिए बोला जाता है.कहा की प्रशासन द्वारा आज सुबह बंद दुकानों को बिना सूचित किए हटाया गया। जिस दौरान काफ़ी सामान क्षतिग्रस्त हुआ। जहाँ भी ग्रामीण इस मामले को लेकर अधिकारीयों के पास जाते है उन्हें घुमा दिया जाता है। प्रशासन से माँग की है की या तो उन्हें यहाँ पर दुकाने लगानी दी जाएं या फिर स्वरोजगार दिया जाएं।

मीनाक्षी टम्टा पूर्व प्रधान ने कहा की ब्लॉक प्रमुख द्वारा व्यू पॉइंट्स का निर्माण किया। स्वरोजगार के तहत 10 महिलाओं यहाँ पर अपनी दुकाने लगाई। लेकिन आज प्रशासन द्वारा सभी दुकानों को ध्वस्त किया गया।किसी ने महिलाओं को अवगत नही कराया की वो लीगल कागज बना ले।

सुभम कुमार ने कहा की वर्ष 2020 में ब्लॉक प्रमुख द्वारा व्यू पॉइंट का उद्घाटन किया था जिसमें सभी विभागीय अधिकारी यहाँ पर मौजूद थे.लेकिन उस समय प्रशासन ने आपत्ति क्यों नही की.जिसके बाद लगातार यहाँ पर दुकानदारो को हटाया जाता है. एसडीएम से वार्ता करने बात उन्होंने जिलाधिकारी से इस मामले को लेकर जाने की बात कही.जिलाधिकारी ने 10 महिलाओं को यहाँ पर सुचारु रूप से लगाने की बात कही। लेकिन आज प्रशासन द्वारा फिर से दुकाने हटाई गई.लेकिन 10 से अधिक दुकाने यहा पर नही लगाई गई है।

इस दौरान तहसीलदार युगल किशोर पांडेय,नगर पालिका भवाली, लोक निर्माण विभाग नैनीताल, खाद्य सुरक्षा विभाग, जिला पंचायत,तल्लीताल एसओ रमेश बोहरा समेत अन्य विभाग के लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed