नैनीताल :::- श्री नंदा देवी महोत्सव 2023 में शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में मां नंदा सुनंदा के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा मां नयना देवी मंदिर में की गई। नंदा सुनंदा की जय जय कारों के साथ पूरा शहर नंदामय हुआ। नंदा देवी महोत्सव का सीधे प्रसारण के माध्यम से पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने धार्मिक महत्व ,डॉ.नवीन जोशी ने सामाजिक आर्थिक धार्मिक पक्ष को रखा ,कमलेश ढौंडियाल ने कुमाऊनी भाषा चर्चा की। सीधा प्रसारण में डिंपल जोशी ने भजन ,लता कुंजवाल शीला जोशी ,मीनू जोशी ने शगुनआखर सुनाए तथा संस्कृति के साथ इनका मेल बताया।
नवीन बैगाना,संजय के संगीत के साथ संतोष पांडे ,अंकिता मेहरा ने भजन प्रस्तुत किए । लोकपरमपरी कलाकार बृज मोहन जोशी ने संस्कारों पर बातचीत की परंपराओं के साथ गीतों को गुन गुनाया । संचालन हेमंत बिष्ट प्रो. ललित तिवारी , मुकेश जोशी, नवीन पांडे ,मीनाक्षी कीर्ति ,दिव्या साह ने किया। महोत्सव को सफल करने में गिरीश जोशी,मनोज साह ,अशोक साह ,जगदीश बावड़ी , बिमल चौधरी ,बिमल साह ,राजेंद्र बिष्ट ,राजेंद्र लाल साह ,देवेंद्र लाल साह, मुकुल जोशी ,ललित साह ,भुवन बिष्ट, भीम सिंह कार्की ,मिथिलेश पांडे ,मुकुल जोशी , मुकेश जोशी,कमलेश ढौंडियाल ,मोहित साह ,हरीश राणा आदि शामिल रहे ।
महोत्सव को ताल चैनल,यू ट्यूब ,फेसबुक के माध्यम से दिखाया जा रहा है। रविवार को महोत्सव में विश्व शांति के लिए हवन ,कन्या पूजन तथा डीएसए मैदान में महाभंडारा किया जाएगा। सभा ने सभी को आमंत्रित किया है सीधा प्रसारण में वर्तमान विषय युवाओ में हार्ट अटैक क्यों हो रहा है पर चर्चा की गई जिसमें बीडी पांडे के फिजिशियन डॉ.एमएस दुग्ताल ,न्यूट्रीटिस्ट धीरज बिष्ट , डॉ.सरस्वती खेतवाल , दीपक बिष्ट , पूर्व सभासद ईशा साह होटल एसोसिएशन के दिग्विजय सिंह ,वेद साह ,रुचिर साह शामिल रहे।