नैनीताल:::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत की अध्यक्षता में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के प्रतिनिधि श्री वैभव दाधीच से ईटूई (एजुकेशन टू एम्प्लॉयमेंट) योजना को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। यह योजना भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा प्रारंभ की जा रही है। जिसका उद्देश्य शिक्षण संस्थानों और औद्योगिक इकाइयों के बीच सेतु का निर्माण करते हुए छात्रों के लिए संभावित रोजगार के अवसर बढ़ाना है।
इस योजना के तहत देशभर के 100 शैक्षणिक संस्थानों में 100 इंडस्ट्री लाउंज स्थापित किए जाने की योजना है। जिसकी शुरुआत सितंबर 2025 से की जाएगी। कुमाऊँ विश्वविद्यालय इस योजना में अग्रणी भूमिका निभाते हुए भाग लेने वाले प्रारंभिक संस्थानों में से एक होगा।
बैठक के दौरान यह सहमति बनी कि विश्वविद्यालय सीआईआई को परिसर में कार्य संचालन के लिए स्थान प्रदान करेगा जहां से सीआईआई अपनी गतिविधियाँ संचालित करेगी। सीआईआई के साथ पंजीकृत 9000 से अधिक उद्योगों से इस पहल के माध्यम से संपर्क स्थापित किया जाएगा। ये उद्योग विश्वविद्यालय के छात्रों से संपर्क कर उन्हें इंटर्नशिप, अप्रेंटिसशिप और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे।
इस दौरान कुलपति प्रो. दीवान एस रावत ने कहा कि यह पहल न केवल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी बल्कि यह शिक्षा और उद्योग के बीच की दूरी को पाटने का भी कार्य करेगी। उन्होंने इसे विश्वविद्यालय की शिक्षा से कौशल और फिर रोजगार की दिशा में एक सशक्त कदम बताया। प्रो. दीवान एस. रावत ने कहा कि यह पहल कुमाऊँ विश्वविद्यालय के सतत नवाचार, उद्योग-शैक्षणिक सहभागिता और छात्रों के समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। निकट भविष्य में विश्वविद्यालय परिसर में इंडस्ट्री लाउंज की स्थापना के साथ विद्यार्थियों को रोजगार-उन्मुख मार्गदर्शन एवं अवसर सुलभ कराए जाएंगे।

3 thoughts on “नैनीताल : कुमाऊं विश्वविद्यालय में एजुकेशन टू एम्प्लॉयमेंट योजना को लेकर विस्तृत चर्चा”
  1. Thank you for every other informative website. Where else may just I get that type of info written in such an ideal means? I have a undertaking that I’m simply now operating on, and I’ve been on the glance out for such information.
    Terrorism

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *