नैनीताल:::- कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मंगलवार को नैनीताल स्थित जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त ने रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया जहां उन्होंने फाइलों में कई खामियां देखने को मिली। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आयुक्त ने प्राधिकरण के अधिकारियों को सभी खामियां 10 दिन के भीतर दूर कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने प्राधिकरण अधिकारियों से लंबित वादों की जानकारी मांगी तो पता चला कि वर्ष 1999 से लेकर अब तक कई फाइल है अभी प्राधिकरण कार्यालय में धूल फाक रही है। जिसके चलते वादकारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आयुक्त ने कई वर्षों से प्राधिकरण में लटके वादों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त को प्राधिकरण कार्यालय से कई फाइल गायब मिली जिस पर नाराजी व्यक्त करते हुए आयुक्त ने तीन दिन के भीतर गायब फाइलों को उन तक पहुंचाने के आदेश भी दिए हैं। आयुक्त ने भवन मानचित्र स्वीकृति तथा अवैध भवनों के निर्माण पर की जा रही कार्यवाही तथा लंबित प्रकरणों की सुनवाई व अभिलेखों का डिजिटलइजेशन कार्य सहित कंपाउडिंग आदि कार्यों की जानकारी लेते हुए अभिलेखों का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लंबित वादों का निस्तारण करनेएअवैध निर्माण पर तत्काल उचित कार्यवाही करने तथा कार्यालय में दस्तावेजों का रख रखाव सही ढंग से करने और वादों को सूचीबद्ध तरीके से वर्गीकृत करते हुए अंकित करने के निर्देश दिए। कहा सबसे पुराने वाद का निस्तारण पहले हो प्राधिकरण कार्यालय में भवन मानचित्र स्वीकृत तय सीमा में हो यह जिम्मेदारी प्राधिकरण के अधिकारियों की है। लिहाजा अधिकारी सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत कार्य संपन्न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed