नैनीताल:::- कोतवाली मल्लीताल  में  14 मई को अमित लाल शाह पुत्र सुंदर लाल शाह, निवासी मकान नंबर 21, बड़ा बाजार मल्लीताल नैनीताल द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई जिसमें उन्होंने यह उल्लेख किया कि उनके पैतृक निवास स्थान  मकान नंबर 21 बड़ा बाजार, मल्लीताल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का आधार कार्ड बना हुआ है, जबकि उक्त व्यक्ति या उसके परिवार से उनका कोई संबंध नहीं है न ही कभी उक्त स्थान पर उनके निवास की अनुमति दी गई है।

तहरीर में उल्लिखित नाम अब्दुल अलीम खान पुत्र मोहम्मद सईद खान का आधार कार्ड संदिग्ध पाया गया, जिसमें शिकायतकर्ता के पते का उपयोग किया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जांच अधिकारी उपनिरीक्षक दीपक कार्की को गहनता से जांच कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए।

   वर्ष 2015 से लेकर वर्तमान तक अब्दुल अलीम खान व उनके परिजनों द्वारा उपरोक्त पते का प्रयोग करते हुए आधार कार्ड बनवाए गए तथा फर्जी पते वाले दस्तावेजों का उपयोग विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यों में किया गया।

     उक्त प्रकरण में 02 जून  को भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) के अंतर्गत थाना मल्लीताल में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

कोतवाली मल्लीताल पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत विवेचना जारी है एवं संबंधित विभागों को सूचित कर आधार कार्ड रद्द करने एवं अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही सु निश्चित की जा रही है।

One thought on “नैनीताल :आधार कार्ड फर्जीवाड़े में मल्लीताल थाने में मुकदमा दर्ज ”
  1. यह पाठ हिंदी भाषा में है।

    नैनीताल में हो रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में पढ़कर अच्छा लगा। राजभवन में पत्रिका का विमोचन और चिकित्सा शिविर का आयोजन सराहनीय है। महिला अस्पताल और मातृ एवं शिशु विंग का निर्माण भी एक बड़ा कदम है। सीआरएसटी इंटर कॉलेज द्वारा आयोजित नेचर वॉक भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का अच्छा प्रयास है। क्या इन सभी योजनाओं को समय पर पूरा करने की योजना है? मुझे लगता है कि ये पहल नैनीताल के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। आपके विचार क्या हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *