नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के रानी लक्ष्मी बाई छात्रावास में रिपेयर का काम तेजी से हो इस संदर्भ में आज कार्य वाहक डीएसडब्ल्यू प्री ललित तिवारी ,डॉक्टर गगन होती तथा डॉक्टर रीना सिंह ने ने कार्य क्षेत्र का मुयाना किया तथा समय से कार्य गुणवत्ता युक्त संपन करने को कहा । टीम ने अन्य दो हॉस्टल में जाकर विद्याथी छात्रा ओ से भी मुलाकात कर उनकी समस्यायों को जाना । डीएसबी में निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा तथा कार्यवाहक डीएसडब्ल्यू ने नव निर्वाचित छात्र संघ के साथ बैठ कर विद्यार्थियों की समस्याओं को जाना तथा निदेशक ने निस्तारण के आदेश दिए । बैठक में डॉक्टर लज्जा भट्ट , डॉक्टर मोहन लाल ,डॉक्टर संतोष कुमार डॉक्टर अशोक कुमार ,उत्कर्ष बिष्ट ,हिमांशु मेहरा , प्रखर श्रीवास्तव , हेमा रैखोला सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे ।