नैनीताल:::- पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश के चलते सोमवार देर शाम करीब 6 बजे बल्दियाखान हनुमान मंदिर के पास अचानक पहाड़ी से भारी मलवा सड़क पर आ गया, जिससे नैनीताल-हल्द्वानी मोटर मार्ग  पूर्णतः बाधित हो गया। नैनीताल और हल्द्वानी की ओर आने-जाने वाले यात्री रास्ते में फंस गए। जिससे शहर तक लम्बा जाम लग। भूस्खलन की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर जिला प्रशासन की टीम ने निरिक्षण किया और मौके पर दो जेसीबी मशीने में लगाकर देर रात तक मलवा हटाने का कार्य किया। मंगलवार सुबह से ही मार्ग से जेसीबी के माध्यम से मलवा हटाने का कार्य किया जा रहा है आशंका यह है कि दोपहर तक मार्ग पूर्णतया सुचारु किया जाएगा।

इस दौरान सड़क किनारे पार्क विजय कुमार का पिकप संख्या यूके04 सीए 2745 पर बड़े छोटे बोल्डर गिर गए। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया विजय ने बताया ट्रैफिक जाम के चलते अपना वाहन सड़क किनारे पार्क कर दिया कुछ ही देर में ऊपर पहाड़ी से अचानक बड़े बोडरो के साथ मलवा नीचे गिरा मलवे की चपेट में आकर पीकप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।  गनीमत रही कि हादसे के समय चालक वाहन से बाहर था जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

इस दौरान एसडीएम नवाजिश खलीक ने बताया कि हल्द्वानी मोटर मार्ग पर दो जेसीबी मशीनों की सहायता से मलवा हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। आज सुबह से मशीने लगातार कार्य कर रही है। मौके पर जाकर स्वयं भी निरिक्षण   किया है,जिसके बाद मलवा हटाकर आवश्यक सेवाओ के वाहनों की आवाजाही सुचारु की गई है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम की गंभीरता को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित मार्गों का ही चयन करें। 






Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed