नैनीताल:::- ऑल इंडिया विमेंस कांफ्रेंस नैनीताल द्वारा शनिवार को डीएसए भवन में एक दिवसीय हड्डी जाँच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई। जिसके बाद ऑल इंडिया विमेंस कांफ्रेंस की महिलाओं ने पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल,डॉ. नरेंद्र रावत,डॉ. प्रमोद ओझा,दीपिका तिवारी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।  इस शिविर का उद्देश्य महिलाओं और बुजुर्गों में बढ़ती हड्डी संबंधी समस्याओं की समय रहते पहचान और उपचार सुनिश्चित करना था।

शिविर में  हाथ, पैर, घुटने दर्द के मरीजों की संख्या अधिक रही। जिसमें महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक रही। वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र रावत और उनकी टीम ने निशुल्क परामर्श और जांच सेवा प्रदान की। संस्था का प्रयास है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की महिलाएं समय पर स्वास्थ्य जांच करवाकर इन बीमारियों से बच सकें। शिविर में निशांत स्कूल के छात्र/छात्राओं की भी निशुल्क जाँच कराई गई।

इस दौरान अध्यक्ष मुन्नी तिवारी, सचिव प्रीति शर्मा, मंजू
कोटली, उपाध्यक्ष सावत्री सनवाल,उप सचिव दया बिष्ट, गीता पांडे, कोषाध्यक्ष अमिता साह, संरक्षक सरिता आर्य, शान्ति मेहरा, नीमा पांडे, तारा बोरा, तारा राणा, तारा बोरा, नंदनी पंत, आफरीन, रेखा पंत, मीनू बुधलाकोटी, पार्वती मेहरा, रेखा त्रिवेदी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *