नैनीताल :::-नगर के तल्लीताल डांठ में बीजेपी कार्यकर्त्ताओं ने शनिवार को फूंका धीरज साहू का पुतला।
बता दें की झारखण्ड से राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके करीबियों के ठिकानों पर पड़े आयकर के छापे में 300 करोड़ से अधिक का कैश मिल चुका है। वहीं इन्कमटैक्स वालों ने बीते दिन बुधवार को छापेमारी शुरू की गई थी जो अभी तक जारी है। इस छापे में अब 300 करोड़ से अधिक नकद मिला है इसके अलवा बताया जा रहा है जेवर भी बरामद हुए है वहीं नोट गिनने के लिए कई मशीने लगाई गई थी।
जिसको को लेकर बीजेपी के कार्यकर्त्ताओं ने आज कांग्रेस सांसद धीरज साहू का पुतला दहन किया है और जमकर नरेवाजी की है।

इस दौरान आनंद सिंह बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट, गजाला कमाल, अरविंद पडियार , विक्की रौठर,केएल आर्य, विमल अधिकारी, सोनू साह, राधा खोलिया, संतोष कुमार, विकास जोशी, बहादुर रावत, दया किशन पोखरिया,आशु उपाध्याय, ऋतुल कुमार , कैलाश रौतेला, कमल खान, मुकेश कुमार, विश्वकेतु वैध,कैलाश रौतेला समेत बजेपी के अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *