नैनीताल :::- बीजेपी के पूर्व नेता गजराज बिष्ट नैनीताल, कार्यकर्त्ताओं के साथ ली महत्वपूर्ण बैठक। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाभार्थी कार्यशाला का आयोजन रविवार को नैनीताल क्लब में मंडल अध्यक्ष आनन्द सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गजराज सिंह बिष्ट ने बताया की लाभार्थी संपर्क अभियान का उद्देश्य केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से कार्यकर्ताओं द्वारा व्यक्तिगत्य रूप से संपर्क करना है। यह कार्यक्रम प्रत्येक बूथ पर 1 मार्च से 5 मार्च तक चलाया जाएगा। इस अभियान से घर घर लाभार्थियों से संपर्क करना एवं पत्रक देना घर पर स्टीकर लगाना लाभार्थियों के फोन से मिस कॉल नंबर पर मिस कॉल कराना लाभार्थी के साथ फोटो एवं उसके अनुभव को वीडियो सोशल मीडिया नमो एप सरल ऐप पर अपलोड करना प्रत्येक कार्यकर्त्ता इस अभियान को प्रदेश द्वारा निर्धारित तिथियों के अनुसार 5 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए है।

इस दौरान रत्नेश साह जिला सह संयोजक नमो एप ने बताया कि वर्तमान कार्यक्रम को आवश्यक रूप से सरल एवं नमो एप का उपयोग कार्यकर्त्ता नियमित रूप से अभियान के दौरान आयोजित कर फोटो सरल और नमो एप पर अपलोड करें।

इस दौरान बैठक मंडल संयोजक तारा राणा साह,संयोजक भूपेंद्र सिंह बिष्ट,सह संयोजक नीतू जोशी, विमला अधिकारी, रीना मेहरा, अरविन्द पड़ियार, गजाला कमाल,मीनू बुधलाकोटी, कविता गंगोला, मनोज जोशी,संतोष कुमार, विक्रम सिंह रावत, मोहित रौतेला, नितिन कार्की,सुरेश उप्रेती,पान सिंह खनी,विकाश जोशी, मनोज कुमार,हेम बहुखंडी, अमन चंद्र,नीतू जोशी, भारती कैड़ा,लता डफोटी, शिरीष चंद्र,लाल सिंह बिष्ट, तुसी साह, कनिका रावत राणा, वीरेंद्र आर्या,आनंद कुमार,विक्रम सिंह राठौर, रोहित भाटिया,नवीन जोशी समेत आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *