नैनीताल :::- सहायक आयुक्त राज्य कर अभिषेक सिंह हयांकी द्वारा जीएसटी वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को लेकर नगर के व्यापार मंडल और होटल और रेस्टोरेंट समिति और टैक्स बार एसोसिएशन के साथ बैठक कर गहन मंथन
किया।
बैठक में बताया गया कि वन टाइम सेटलमेंट स्कीम 2023-24 के संबंध में और भारी मात्रा में पुराना बकाया और वेट बकाया वसूली के लिए विभाग द्वारा अभियान चलाया गया है। संबंध में एक सूची व्यापार मंडल को उपलब्ध करायी गई है। विभाग द्वारा व्यापार मंडल से संबंधित नामों को सूची अनुसार बात करके आग्रह किया कि इस स्कीम का लाभ उठाते हुऐ वह आगे आये और और मूल टैक्स की अदायगी कर बाकी दंड माफ है तो इसका लाभ उठाये और पुराना बकाया सेटल कर लें। विभाग द्वारा अन्यथा सूची को समाचार पत्रों में प्रकाशित करने के
आदेश प्राप्त हुए हैं। आगे जीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 79 के अन्तर्गत वसूली और धारा 39 के अन्तर्गत जीएसटीआर 3बी नोन फाइलिंग और अन्य नये
प्रावधानों में विचार आदान प्रदान और सुझाव प्राप्त करने के लिए वार्ता की गई।
इस दौरान बैठक में माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन, सचिव शिव शंकर मजूमदार, कोर कमेटी सदस्य विस्वादीप टंडन, होटल एसोसिएशन के महासचिव वेद साह,तल्लीताल व्यापार
मंडल के अध्यक्ष मारुति नंदन साह तथा महासचिव अमनदीप सिंघ ऊर्फ सनी समेत अन्य संबंधित संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।