नैनीताल:::- आशा कार्यकर्त्ताओं ने शुक्रवार को रैमजे अस्पताल सीएमओ कार्यालयके में वेतन भुगतान न किए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया । आशा कार्यकर्त्ताओं ने समय पर वेतन न मिलने और वेतनमान कम मिलने पर शासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि एक आशा कार्यकर्ता हर समय लोगो की सेवा के लिए तैयार रहती है और समय समय पर उन्हें कई जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं जिनका निर्वहन उनकी ओर से अच्छे से किया जाता है पर सरकार उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रतिमाह वेतन कम दिया जाता है और समय से नहीं मिल पाता है। और अक्टूबर से उन्हें प्रतिमाह मिलने वाले 2 हजार रुपए का भुगतान नहीं किया गया है।
उन्होंने बताया कि काम के अनुरूप उन्हे मिलने वाली धनराशि काफी कम है जिसमें बढ़ोतरी की जानी चाहिए। और साथ ही जिन आशाओं का रिटायरमेंट होने वाला है उन्हे एकमुस्त भत्ता प्रदान किया जाए।
भवाली की आशा कार्यकर्ता इंदू बाला ने बताया कि कई आशाएं ऐसी है जिनके पति की मृत्यु हो चुकी है और उनका घर परिवार इसी कार्य से चलता है और समय पर वेतन न मिलने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ता है। उन्होंने कहा कि हमें अगर रात को 12 या 1 बजे भी कॉल आता है तो हमें जाना पढ़ता है और उसमें हमें कोई सुविधा नहीं दी जाती है। महीने में 2 हजार रुपए का भुगतान किया जाता है और अक्टूबर माह से हमे कोई भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है वही दूसरी तरफ इस प्रकार का रवैया बेहद शर्मनाक है।
धारी की आशा कार्यकर्ता देवकी देवी ने बताया कि उन्हें पिछले आठ नौ महीने से भुगतान नहीं किया गया है और उनका परिवार कास्तकारी करके आजीविका कमाता है साथ ही आशा कार्यकर्ता होने के नाते उन्हें जो भुगतान किया जाता है वह पिछले कई महीनों से नहीं किया गया है जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है।
इस दौरान निर्मला चंद्रा, चंद्रा सती, प्रेमा अधिकारी, प्रभा बिष्ट, सुधा साह, शांति आर्य, उषा आर्या, मनीषा, भगवती शर्मा, देवकी देवी, गंगा, पूनम, हेमा, दुर्गा टम्टा, भावना आर्या, दीपा अधिकारी, इंदु बाला, सुनीता, दीपा कनवाल, हेमा पाठक समेत अन्य लोग मौजूद रहें ।
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन