नैनीताल:::- आशा कार्यकर्त्ताओं ने तल्लीताल डांठ में धरना प्रदर्शन कर बुधवार को उत्तराखंड सरकार स्वस्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारेवाजी की,जिसके बाद तल्लीताल से नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहाँ तेज बारिश में भी आशा कार्यकर्त्ताओं ने मुख्य गेट पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी की। जिसके बाद जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने बताया की 8 सूत्रीय मांगो को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया गया है। सरकार से जल्द से जल्द आशा कार्यकर्त्ताओं की माँग पूरे करने की माँग की गई। आशाओं का न्यूनतम वेतन व कर्मचारियों का दर्जा भी नही मिलता है। आशाओं को ट्रेनिंग के दौरान प्रति दिन पांच सौ रुपए का भुगतान किया जाएं। आशाओं को न्यूनतम वेतन, कर्मचारी का दर्जा व सेवानिवृत्त होने पर सभी आशाओं को अनिवार्य पेंशन का प्रस्ताव विधानसभा के इसी सत्र में पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जाएं।सभी अस्पतालों में आशा घर का निर्माण किया जाएं। सभी सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों के खाली पदों को तत्काल भरा जाएं। कहा की यदि आशा कार्यकर्त्ताओं की मांगे पूरी नही की जाती है तो पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान दुर्गा टम्टा,चन्द्रा सती,गंगा,मीना बिष्ट,ममता देवी,सरिता बिष्ट,माया बिष्ट,लीला पांडे,कमला बिष्ट, सुमन बिष्ट,गंगा भंडारी,हेमा सुयाल,बसंती रौतेला,उमा समेत अन्य महिलाएं मौजूद रहें।
