नैनीताल:::- आशा फाउंडेशन द्वारा लगातार चली आ रही मुहिम के दौरान सोमवार को रामा मोंटसरी स्कूल के बालिकाओं और शिक्षकों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम  का आयोजन किया गया। आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा द्वारा बालिकाओं और शिक्षाओं को स्वयं के प्रति सचेत रहने के साथ-साथ अपने परिवार और समाज में जागरुकता लाने का प्रयास करें। रामा मोंटेसरी स्कूल की चेयर पर्सन   नीलू एल्हेंस द्वारा यह कार्यक्रम रखा गया। बालिकाओं को समाज में फैली कुरितियों और स्वास्थ संबंधी जानकारियां दी गई। आशा शर्मा का मानना है कि यह बच्चों में सही विकास की पहली सीढ़ी, शिक्षा के साथ जागरूकता है। इस उम्र में उनको अच्छे और बुरे की पहचान होना बेहद जरुरी है । इसके साथ ही शिक्षिकाओं के साथ उनको कैंसर जैसी महामारी पर्यावरण संबंधी जानकारी और समाज में फैली बहुत सारी गलत अवधारणा जिनके प्रति सचेत रहना बेहद जरुरी है ।   आज आशा फाउंडेशन के द्वारा स्कूल की सभी शिक्षिकाओं में बालिकाओं को कपड़े से बनी हुई पैड्स जिनको रियूज़वाल पैड्स वितरित किए गए। 

इन पैड्स का इस्तेमाल लगभग 2 साल तक आसानी से हो सकता है ।इनसे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होताऔर पर्यावरण की सुरक्षा में अपना सफल योगदान दिया जा सकता है। आज लगभग 60 बच्चियों और शिक्षिकाओं को पैड्स वितरित किया गया। आशा फाउंडेशन के द्वारा पिछले 5-6 वर्षों से लगातार बाजार के सैनिटरी पैड्स और बच्चों के लिए इस्तेमाल हो रहे डायपर्स को हटाने की मुहीम जारी है। यह कपड़े से बने रियूजवल डायपर्स और पैड्स वितरित किए जाते हैं। जो की ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध है।
इस दौरान मुन्नी तिवारी, ईशा शाह ,शगुन सलाल, प्रधानाचार्य हिमानी शाह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed