नैनीताल :::- आर्ट ऑफ लिविंग हैप्पीनेस विमेंस कलेक्टिव द्वारा अपने वार्षिक कलैंडर के साथ अपने नए कार्य योजना के साथ अपने नववर्ष की शुरूवात करते हुए नगर के समीप घूघूखान गांव में महिलाओं के लिए एक माह का सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। महीने भर के प्रशिक्षण के बाद उन्हें मशीन प्रदान की जाएगी जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके और अपने परिवार को आर्थिक रूप से समृद्ध कर सके। पूरे प्रषिक्षण को समूह द्वारा संचालित किया जायेगा और निगरानी रखी जायेगी। साथ ही समूह द्वारा 19 तारीख को होने वाले मतदान के कारण मतदान जागरूकता अभियान भी चलाया गया जिसमे सभी लोगो को उनके मतदान के महत्व को समझाया गया।सभी को यह समझाया गया कि।हर एक व्यक्ति का वोट कितना कीमती है।और यह उनका संवैधानिक अधिकार है।
इस दौरान कार्यक्रम में रेशमा टंडन ,कविता जोशी, सुनीता वर्मा प्रेमलता संगीता शाह , पूजा शाही, कविता सनवाल,सिम्मी अरोरा, पूजा मलहोत्रा,मंजू नेगी ,सोनी अरोरा,किरण टंडन,ज्योति मेहरा ,बीना शर्मा,रीना सामंत ,कविता गंगोला, शिखा शाह,मंजू बिष्ट,उमा कांडपाल ,निम्मी कीर, रमा तिवारी, श्वेता अरोरा, वन्दना मेहरा,कामना कंबोज ,मधु बिष्ट बिमला कफ्लाटिया,संध्या तिवारी , मंजू सनवाल,सोमा शाह समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
Cultural/सांस्कृतिक
Haldwani
Nainital
National
News
Opinion
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
स्वरोजगार