नैनीताल:::- कैलाखान छावनी परिषद के आर्मी जवानों ने मंगलवार को सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल हल्द्वानी में आयोजित रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट किया। शिविर में जवानों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया और समाज सेवा का संदेश दिया। सेना के जवानों ने कहा रक्तदान महादान है, इससे जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है। समय पर रक्त उपलब्ध न होने से कई बार मरीजों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है, ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान न केवल दूसरों के जीवन को बचाने का कार्य है बल्कि यह दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।
इस दौरान सूबेदार रवि रंजन, हवलदार राधेश्याम, शेखर, शरवेस, चंदन, एसीके स्वामी, राहुल पाटिल, सुशील बोरे,शैलेश यादव, सिपाही दीपक, अशोक, श्रवण कुमार समेत अस्पताल परिसर से डॉ. हरीश, डॉ. राशि भटनाकर रहें।

